Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 5:05 pm IST


एसटीएच में मस्तिष्क के जटिल ऑपरेशन हो सकेंगे


हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी न्यूरो सर्जरी से जुड़े जटिल ऑपरेशन के लिए माइक्रोस्कोप खरीदने की तैयारी कर रहा है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि इससे सुशीला तिवारी अस्पताल में मस्तिष्क के जटिल ऑपरेशन हो सकेंगे। सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं और यूपी से रोगी इलाज के लिए पहुंचते हैं। ट्रामा सेंटर में औसतन प्रतिदिन बीस केस आते हैं। इसमें पांच केस हेड इंजरी के होते हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अभी हॉस्पिटल में हेड इंजरी से लेकर अन्य बीमारियों से जुड़े मामले में सर्जरी होती है पर जटिल मामलों में सर्जरी के लिए माइक्रोस्कोप करीब तीन सौ गुना तक बड़ाकर बीमारी का फैलाव का पता किया जा सकता है। अब माइक्रोस्कोप खरीदने की तैयारी है। इससे हेड इंजरी से लेकर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों की जटिल सर्जरी हो सकेगी।