Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 21 Dec 2021 11:11 am IST


आम आदमी पार्टी की रैली में उमड़ा जनसैलाब



हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के सामने पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी की बाइक रैली में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रभारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को  दुर्गा गढ़ गोविंदगढ़ शिवगढ़ और फूल गढ़ जो कि भाजपा का मजबूत गढ़ माने जाते हैं वहां बाइक रैली का आयोजन किया गया । बाइक रैली मैं हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए। चारों गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। यह रैली आम आदमी पार्टी को जिताने के नारों और अपील के साथ क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। रैली के समापन पर अपने संबोधन में नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी क्षेत्र में परिवर्तन का संकल्प लेकर राजनीति करने उतरी है। जिस तरह से भाजपा के कैबिनेट मंत्री क्षेत्र की उपेक्षा करने में लगे हुए हैं और अवैध खनन के नाम पर प्राकृतिक संपदा का दोहन किया जा रहा है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी उसके विधायकों ने भ्रष्टाचार और जनता का उत्पीड़न करके उन सभी दावों की हवा निकाल दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही छल किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगारी खेल रहे हैं । महंगाई के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है और भारतीय जनता पार्टी के नेता अवैध खनन कर रहे माफियाओं के साथ मिलकर अपनी तिजोरिया  भरने में लगे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली की काया ही पलट कर दी है। अब उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है और दिल्ली की तरह यहां का भी समग्र विकास किया जाएगा। सभी युवाओं ने हाथ खड़े कर के आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने और भाजपा को हराने का संकल्प भी दोहराया बाइक रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान अमरीश कुमार, सत्येंद्र कुमार अभिषेक देवेंद्र राजीव अंकुर बागड़ी खालिद दिलशाद अंसारी पंकज कठैत संजू नारंग अमरीश गिरी सलमान अब्बासी जुल्फिकार अंसारी समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।