Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 9:14 pm IST

नेशनल

कर्नाटक के तरिकेरे विधानसभा क्षेत्र से 40 किलो से अधिक सोना जब्त


बेंगलुरु: कर्नाटक में अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले चिक्कमगलुरु जिले के तरिकेरे विधानसभा क्षेत्र से 23.51 करोड़ रुपये मूल्य का 40 किलो सोना और 20 किलोग्राम से अधिक चांदी जब्त की गई है। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आयोग की निगरानी टीमों ने राज्य के विधानसभा क्षेत्र में 40.59 किलोग्राम सोना और 20.7 किलोग्राम चांदी जब्त की। प्रवर्तन एजेंसियों ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से कर्नाटक में लगभग 240 करोड़ रुपये की जब्ती की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 239.52 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें 80 करोड़ रुपये नकदी, 48 करोड़ रुपये की शराब, 78 करोड़ रुपये के सोना-चांदी, 19 करोड़ रुपये के उपहार 16 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं। बरामदगी के संबंध में 1,714 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले (नौ मार्च से 27 मार्च तक) लगभग 58 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी।