Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 11:29 am IST


फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद, इस साल 20 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे


चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज शीतकाल में पर्यटकों के लिए बंद कर दी दी गई है. वन विभाग ने इसको लेकर पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी. इस साल फूलों की घाटी में 20,827 पर्यटक पहुंचे. इनमें 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. पर्यटकों की ये संख्या फूलों की घाटी पहुंचने की अब तक की सबसे ज्यादा है.इस साल फूलों की घाटी में रिकॉर्ड पर्यटक आए. इन पर्यटकों से वन विभाग ने 31 लाख से अधिक की कमाई की है. 87.5 वर्ग किलोमीटर में फैली फूलों की घाटी रंग बिरंगे फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है. फूलों की घाटी में दुनिया के सबसे ज्यादा प्रजातियों के फूल खिलते हैं. ये फूल और फूलों की घाटी का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों को यहां खींच लाता है. इस साल फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए एक जून को खोली गई थी.फूलों की घाटी में खिलते हैं सैकड़ों प्रजाति के फूल: फूलों की घाटी में जुलाई से अक्तूबर तक 500 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं. यहां ब्रह्म कमल, फैन कमल, पोटोटिला, प्रिम्यूला, एनीमोन, एरिसीमा, एमोनाइटम, ब्लू पॉपी, मार्स मेरी गोल्ड जैसे अनेक फूल खिलते हैं.