Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Aug 2023 10:42 am IST


उत्तराखंड में आफत की बारिश, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां


हरिद्वार : उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने हरिद्वार में गंगा के जलस्तर को खतरे के निशान से ऊपर ला दिया है. आज सोमवार सुबह से गंगा 294.75 मीटर पर बह रही है. हरिद्वार में गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर है.वहीं चमोली पुलिस के अनुसार पिंडर नदी का भी जलस्तर बढ़ा है. पुलिस की ओर से लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की लगातार अपील की जा रही है. नंदानगर के नागबगड़ मोहल्ले में भी नंदाकिनी नदी का पानी दुकानों को छूते हुए बह रहा है. एहतियातन लोगों ने अपनी दुकानों से सामान निकाल कर दुकान खाली कर दी हैं. क्षेत्र में बारिश जारी है. थराली में भी थराली और कोटडीप को जोड़ने वाले पुल के बहने की खबर है.हरिद्वार और उधमसिंह नगर के बाद ऋषिकेश क्षेत्र में भी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसके चलते आपदा विभाग ने हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं