Read in App


• Wed, 3 Jul 2024 1:00 pm IST

खेल

टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब जिम्बाब्वे से भिड़ेगी भारतीय क्रीकेट टीम, मुकाबले के लिए रवाना


टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट जिम्बाब्वे के खिलाफ है। पांच मैचों की इस सीरीज की शुरुआत छह जुलाई से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, अब बीसीसीआई ने मंगलवार को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इन्हें संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल का रिप्लेसमेंट बनाया गया है जो बेरिल तूफान की वजह से भारतीय टीम के साथ बारबाडोस में फंसे हुए हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने सुदर्शन, जितेश और हर्षित को टीम इंडिया के साथ भेजा है। भारतीय टीम मंगलवार को ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।