Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 11:21 am IST

राजनीति

काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, जनता से की समर्थन की अपील


काशीपुर: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने सुबह से लेकर शाम तक दर्जनभर से ज्यादा जनसभाएं कर जनता से वोट मांगे. वहीं, इस दौरान अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले वो मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचे और माथा टेका.

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर अजय भट्ट पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अजय भट्ट के समर्थन में 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था और अजय भट्ट के पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को वोट देने की अपील की थी. वहीं, काशीपुर में प्रचार की कमान संभालते हुए अजय भट्ट ने मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और मां के दरबार में जीत का आशीर्वाद मांगा.