Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Feb 2023 3:14 pm IST


पिथौरागढ़ : मानवता हुई शर्मसार, 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया रेप


सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना जाजरदेवल में एक व्यक्ति ने पुलिस ने तहरीर देते हुए कहा कि ओडमाथा गांव निवासी 27 वर्षीय मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह बिष्ट ने 7 फरवरी के मध्य रात्रि में उसकी 80 वर्षीय बुआ के साथ दुष्कर्म और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी नशे की हालत में रात करीब 1 बजे पीड़िता के कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब विरोध किया तो महिला घायल हो गई. इस दौरान पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.