हरिद्वार। उच्च न्यायालय के आदेश पर चार धाम यात्रा तो शुरू कर दी गई है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर अभी तक शासन प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे परेशान होकर पर्यटन व्यवसायियों के संगठन संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के पदाधिकारियों ने 27 सितंबर को प्रदेश भर में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता करते हुए ट्रेवल्स कारोबारी विजय शुक्ला, संजय शर्मा, बंटी भाटिया आदि ने बताया कि यात्रा पर आने वाले यात्रीयों की संख्या सीमित होने, ऑनलाईन पंजीकरण, यात्री वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड, ट्रिप परमिट की बाध्यता, जांच के लिए जगह-जगह चेकपोस्ट, आदि नियमों के चलते यात्रीयों व परिवहन व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को यात्रा संचालित करने के लिए नियमों का सरलीकरण करना चाहिए। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाया जाए। जिससे अधिक संख्या में लोग चारधाम के दर्शनों के लिए आ सकें। परिवहन व्यवसायियों ने कहा कि कठिन नियमों के चलते व्यापारी अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएंगे। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द समस्याएं दूर नहीं हुई तो 27 को चक्का जाम के अलावा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ वीआईपी व राजनेताओं के उत्तराखण्ड दौरे के लिए वाहन भी उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। प्रैसवार्ता के दौरान दीपक भल्ला, इकबाल सिंह, सुनील जायसवाल, निर्मल सिंह, अनूप मनोचा, राजेश वोहरा, सन्नी दमीर, हरीश भाटिया, अर्जुन सैनी, शीशपाल राणा, अरविन्द अनेजा, अभिषेक अहलूवालिया आदि मौजूद रहे।