Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 11:37 am IST


एनआईटी उत्तराखंड का एनआईटी हमीरपुर से हुआ एमओयू, साझा करेंगे टेक्नोलॉजी


राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर ने शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग के लिए एमओयू हुआ है. इस समझौते पर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी और एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने हस्ताक्षर किए. ये एमओयू इन दोनों एनआईटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अध्ययन के नए द्वार खोलेगा.NIT उत्तराखंड और NIT हमीरपुर में हुआ एमओयू: प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि एमओयू में उल्लिखित नियमों और शर्तों के अनुसार दोनों संस्थान पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अकादमिक सहयोग और शैक्षिक प्रणालियों की बेहतरी के लिए आपसी विषयों पर संयुक्त रूप से अल्पावधि पाठ्यक्रम, सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला आयोजित करेंगे. इसके साथ ही वित्त पोषण एजेंसियों द्वारा प्रायोजित अनुसंधान या प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संयुक्त रूप से प्रस्ताव देंगे. शिक्षा और अनुसंधान के अल्पावधि संकाय-छात्रों का आदान-प्रदान एवं प्रयोगशाला, पुस्तकालय और अन्य सहायक सुविधाओं तक पहुंच बनाने पर भी सहमत हुई है.