Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 6:20 pm IST


तीन नवंबर से लगेगा मेला


ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब मे बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में लगने वाला प्रसिद्ध दस दिवसीय दीपावली मेला तीन नवंबर से शुरू होगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मेले की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। मेले में लगने वाले झूले, सर्कस तथा विभिन्न स्टालों के ठेके की बोली 48 लाख में हुई। उत्तर भारत का प्रसिद्ध नानकमत्ता साहिब का दिवाली मेला इस वर्ष तीन नवंबर से 11 नवंबर तक मनाने की तैयारी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से की जा रही हैं। कोविड-19 के चलते पिछले वर्ष दीपावली मेला नहीं लगा था। सोमवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के कक्ष में कमेटी के प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में दीपावली मेले में लगने वाले विभिन्न स्टालों, झूले, सर्कस के टेंडर हुए।