Read in App


• Fri, 30 Aug 2024 10:40 am IST


सांप के काटने से अब नहीं जाएगी लोगों की जान, वन विभाग ने तैयार किया जबरदस्त प्लान


हल्द्वानी: सांप के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए अब उत्तराखंड वन विभाग ने प्लान तैयार किया है. प्लान के तहत अब सांप के काटने पर वन विभाग तुरंत उनको स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है. जिससे लोगों को तुरंत इलाज मिल सके और समय रहते उनकी जान को बचाया जा सके. वहीं वन विभाग ने साथ ही टोल फ्री नंबर 1800 180 4075 भी जारी किया है. जिससे लोगों तक तत्काल वन विभाग की टीम पहुंच सके.बताया जा रहा है कि समय पर स्नेक एंटी वेनम नहीं मिलने के कारण अधिकतर मामलों में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. ऐसे में सांप के काटने की सूचना पर अब वन विभाग की टीम तत्काल व्यक्ति के घर पहुंचकर स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन को पहुंचाएगी.वहीं वन डिवीजन की सभी रेंज व महत्वपूर्ण चौकियों में एंटी वेनम उपलब्ध रहेगा जो जरूरत पड़ने पर पीड़ित को दिया जाएगा, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. वन विभाग ने इसके लिए बाकायदा टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. जिसके तहत लोग सांप काटने के साथ-साथ अन्य घटनाओं पर टोल फ्री नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.