Read in App


• Mon, 1 Jan 2024 10:58 am IST


रुद्रपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस की चोट, 243 मुकदमों में 368 तस्कर गिरफ्तार


रुद्रपुर: साल 2023 में जनपद पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने का काम किया है. जनपद पुलिस ने बीते साल 243 मुकदमों में 368 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आठ करोड़ से अधिक का माल भी बरामद किया गया. नशे की तस्करी मामले में जनपद पुलिस ने उत्तराखंड में सबसे अधिक कार्रवाई की है. जनपद के 17 थानों में साल 2023 में एनडीपीएस के 243 मुकदमे दर्ज किए गए है. जिसमें 383 तस्करों के नाम प्रकाश में आए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 368 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. 243 मामले में 13 मामले वाणिज्य (व्यापार) के पाए थे. बरामद माल की कीमत आठ करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.पंजाब की तर्ज में अब उधम सिंह नगर जनपद में नशे का कारोबार साल दर साल बढ़ता जा रहा है. तीन सालों की बात करें तो जनपद पुलिस ने साल 2021 में 228 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि 321 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साल 2022 में 231 मुकदमे दर्ज किए गए और 357 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 1 जनवरी 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक जनपद में 243 एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिसमें 383 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए, हालांकि पुलिस ने मौके से 368 आरोपियों को गिरफ्तार किया. 243 मुकदमे में 13 मुकदमे वाणिज्य के हैं. हालांकि नशे के खिलाफ जनपद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.वहीं पुलिस द्वारा बरामद माल की कीमत 8 करोड़ 1 लाख 32 हजार 16 रुपए आंकी जा रही है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा जनपद पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं में लगाम लगाई है. इस साल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई जनपद पुलिस द्वारा की गई है. जिससे माफियाओं की कमर टूटी है. साथ ही 8 करोड़ से अधिक के नशे की खेप को कब्जे में लिया गया है.