Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 10:42 am IST


गोल्डन कार्ड की खामियों को दुरुस्त कराने के लिए आंदोलन की तैयारी


देहरादून। गोल्डन कार्ड का मसला अब तूल पकड़ता जा रहा है ऐसे में प्रदेश स्तरीय आंदोलन की तैयारी की जाने लगी है सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कर्मचारियों का आह्वान करते हुए साफ कहा कि आप सभी भली-भाॅति विदित हैं कि गोल्डन कार्ड की खामियों के कारण प्रदेश के सम्पूर्ण कार्मिक वर्ग के साथ-साथ राज्य के समस्त पेंशनर्स एवं परिवार के आश्रित स्वास्थ्य सुविधाओ से वंचित हैं, जबकि इसके लाभ हेतु सरकार के स्तर से सक्षम अधिकारियों द्वारा यह प्रलोभन खैरात मे न देकर हमारे ही मासिक अंशदान की भारी भरकम कटौती के बाद प्रतिपूर्ति की बजट व्यवस्था को हमारे लिये समाप्त करने के उपरांत दिया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना की खामियो से राज्य के सभी कार्मिक, पेंशनर्स एवं परिवार के आश्रित सदस्य प्रभावित हैं, जिनकी संख्या कुल मिलाकर इस राज्य की लगभग 20% आबादी के बराबर है।ऐसी स्थिति मे इसकी खामियो का अपेक्षित निराकरण न होने की दशा मे राज्य की आबादी का एक बडा हिस्सा अपने अधिकारो व सुविधाओ की इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर असली अमलीजामा पहनाये जाने हेतु सडको पर उतरने पर भी नही हिचकेगा और ऐसी परिस्थिति निश्चित रूप से एक राज्य स्तरीय जन आंदोलन की चिंगारी का काम कर रही है, कोरोना काल की निकट समय मे सामान्य परिस्थिति पर सम्पूर्ण प्रदेश का कार्मिक वर्ग, पेंशनर्स और परिवार के आश्रित सदस्य एक बडी संख्या मे इसके संघर्ष हेतु संकल्पित होगा।