Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 7 Oct 2021 10:39 am IST


बड़ी संख्या में महिलाएं आप में शामिल


 हरिद्वार। जनपद में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होने का क्रम अनवरत जारी है । बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने धनपुरा स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस दौरान वक्ताओं ने आत्मा आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस का मजबूत विकल्प बताते हुए आगामी चुनाव में आप की ही सरकार बनने का दावा किया । महिलाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि कभी भाजपा कभी कांग्रेस की सरकार आम आदमी उत्तराखंड में बन रही है और दोनों ने ही अपने अघोषित एजेंडे के तहत उत्तराखंड को लूट लिया है। एक भी दोनों ही पार्टियों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करने, ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिलाने और युवाओं को रोजगार दिलाने सहित अनेक वादे किए हैं। आम आदमी पार्टी का इतिहास है कि वह जो करती है वह करके दिखाती है। दिल्ली इसका उदाहरण है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी विकास का नया एजेंडा लेकर उत्तराखंड में आई है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल में विकास का कोई काम नहीं किया गया। यहां भी जनता परिवर्तन का मन बनाए बैठी है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी इस विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतों से जीतेगी। वही हरिद्वार उत्तराखंड में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा प्रभारी सुरेंद्रा शर्मा ने कहा कि आम आदमी की जितनी भी मूलभूत जरूरतें हैं आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का समग्र विकास कर सकती हैं । उन्होंने दावा किया कि पार्टी में आने वाले सभी सदस्यों को समुचित सम्मान मिलेगा। वरिष्ठ नेत्री रेनू चौहान और मालती शर्मा ने भी पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।