Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 4:53 pm IST

अपराध

पिथौरागढ़: बेड़ा गांव में मजदूर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के राजस्व गांव बेड़ा में 24 नवंबर को मजदूर की पत्थरों से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को राजस्व क्षेत्र बेड़ा में पानी की टंकी के पास झाड़ियों में एक शव बरामद हुआ था.पूरे मामले में मृतक की पहचान 40 वर्षीय चनर राम निवासी ग्राम खितौली पिथौरागढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की तो हत्या के मामले में 2 लोग शामिल बताए गए. पूरे मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हत्या करने के बाद नेपाल को फरार हो गए थे.आरोपियों के 9 दिसंबर को पिथौरागढ़ आते ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया. पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्ण सिंह उर्फ कृष्ण मेहता ग्राम खितौली, और सिम सिम उत्तम सिंह निवासी मझेड़ा पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी प्रकाश भट्ट पूर्व पुजारी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. पूछताछ में पता चला कि हत्या के आरोपी लकड़ी तस्करी का काम करते थे. जहां उनको शक था कि चनर राम ने उनकी मुखबरी कर लकड़ी पकड़वाने का काम किया था. दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.