Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 5:29 pm IST


बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, 31 पैराग्लाइडर ले रहे भाग


  उत्तराखंड पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बागेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बागेश्वर में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. बागेश्वर में प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण होने के साथ ही साहसिक पर्यटन की भी अपार सम्भावनायें हैं. उन्होंने कहा कि पिण्डारी, कफनी, सुन्दरढूंगा जैसे सुन्दर ग्लेशियर होने के साथ ही साहसिक पर्यटन में ट्रेकिंग, राफ्टिंग के साथ ही पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतर स्थल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है.बता दें बागेश्वर के कपकोट में तीन दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन आज से 14 अप्रैल तक किया जाएगा. केदारीबगड़ मैदान में शुभारंभ के बाद प्रतियोगिता शुरू हुई. पायलटों ने जालेख से उड़ान भरने के बाद केदारीबगड़ में लैंडिंग की. इस दौरान हवा में पायलटों ने काफी रोमांचक कलाबाजियां भी दिखाईं. जिले में पहली बार हो रही अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में आर्मी, नेवी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, आसाम रेजिमेंट, हरियाणा सहित सिक्किम के 31 पायलट हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में भी बेहद उत्साह दिखाई दिया.