Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Feb 2023 3:46 pm IST


चारधाम यात्रा : श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य, जोशीमठ के रास्ते ही होगी बदरीनाथ की यात्रा


देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. लिहाजा चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज, परिवहन मंत्री चंदन राम दास के साथ ही बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय समेत शासन और विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर कई नई व्यवस्थाएं की गईं हैं, जिसके तहत चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लिहाजा इस बार रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लिहाजा जो श्रद्धालु चारधाम की यात्रा करना चाह रहे हैं, ऐसे में वह अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की आधिकारिक घोषणा के साथ ही सही तरीके से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.