Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Aug 2023 11:37 am IST


लैवेंडर के फूलों की खुशबू से महकी हर्षिल घाटी


उत्तरकाशी:कश्मीर के केसर के बाद अब हर्षिल घाटी और टकनौर क्षेत्र में कश्मीर के लैवेंडर के फूलों की खुशबू से भी महकने लगी है. कृषि विभाग ने हर्षिल घाटी के तीन गांव सहित निचला टकनौर पट्टी के दो गांवों में काश्तकारों को ट्रायल के तौर पर कश्मीर के लैवेंडर के पौध बांटे थे. जिससे सात महीने में ही करीब 8 किलो लैवेंडर के फूलों का उत्पादन हुआ है. पिछले साल दिसंबर माह में कृषि विभाग ने जिला योजना से लैवेंडर की खेती के ट्रायल की योजना बनाई थी. जिसके तहत हर्षिल घाटी के मुखबा, झाला व सुक्की तथा निचला टकनौर के नटीण व गोरशाली गांव में ट्रायल के लिए 70 काश्तकारों को कश्मीर से मंगाए गए लैवेंडर के 32 हजार पौध बांटे गए थे. सात महीने के अंदर ही यहां लैवेंडर की खेती के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.