Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 6:09 pm IST


जन औषधि केंद्र बंद मिलने पर सीडीओ नाराज


सीडीओ अनुराधा पाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें जन औषधि केंद्र के कई दिनों से बंद होने की जानकारी मिली। उन्होंने एसडीएम और वीडीओ को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीडीओ ने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा पीड़ितों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ को चिकित्साधिकारी डॉ.एमके जायसवाल ने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी। सीडीओ ने जन औषधि केंद्र के बंद होने पर नाराजगी जताई। एसडीएम और बीडीओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र के संचालक शुभम वर्मा का कहना है कि जरूरी काम और दवा लेने के लिए देहरादून गया था। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक जन औषधि केंद्र से दवा नहीं लिख रहे हैं जिस कारण दवा एक्सपायर हो जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक डेढ़ से दो लाख का नुकसान हो रहा है।