Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 9:14 am IST


ग्रामीणों ने किया घटिया सड़क निर्माण का विरोध


उधमसिंह नगर-सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा काटा। इस दौरान ग्रामीणों की पेटी ठेकेदार से झड़प भी हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। बुक्सा जनजाति बहुल गांव नगदपुरी में लंबे समय से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पेटी ठेकेदार सीधे मिट्टी पर ही कोलतार व बजरी डाल कर सड़क निर्माण कर रहा था। गांव नगदपुरी के उप प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य लोनिवि से कराया जा रहा है और निर्माण में लीपापोती की जा रही है। यहां लवप्रीत सिंह सिद्धू, विशाल शर्मा, पवन, मंगल, दीपक, गजेंद्र, मनोज, शंभू सिंह आदि थे।