Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 6:36 pm IST

जन-समस्या

सड़क निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों की तबीयत बिगड़ी


मड़कनाली-सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दो अनशनकारियों का तीसरे दिन स्वास्थ्य खराब हो गया। पुलिस ने जबरन दोनों अनशनकारियों को उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं, उनके स्थान पर दो अन्य अनशनकारियों ने मोर्चा संभाला। आंदोलनकारियों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने तक वह आंदोलन को किसी भी हाल में वापस नहीं लेंगे। 

मड़कनाली-सुरखाल पाठक सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय तहसील मुख्यालय के निकट विगत 151 दिनों से लगातार क्रमिक अनशन किया गया। बावजूद इसके ग्रामीणों की कोई सुध नहीं लिए जाने पर विगत दस दिसंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया। चमलेख निवासी विक्रम सिंह व ललित सिंह बिष्ट आमरण अनशन पर बैठे, मगर रविवार को अनशन के तीसरे दिन दोनों की अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आ गई। दोनों अनशनकारियों की हालत देखते हुए तहसील/पुलिस प्रशासन ने उन्हें अनशन से उठाने की कोशिश, मगर वह अनशन से उठने को तैयार नहीं हुए।