Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 4:52 pm IST


भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की संपत्ति कुर्क


प्रदेश के बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह की हरिद्वार में चिन्हित की गई संपत्ति को आखिरकार गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया गया है. एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार तहसीलदार को इस संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया है. तहसीलदार मंगलवार दोपहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संपत्ति की कुर्की की. प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य आरोपियों के परिवारों में भी हड़कंप मचा हुआ है.उत्तराखंड में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के क्रम में एक बार फिर प्रशासन ने एक बड़े नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ की छानबीन में सामने आया था कि हाकम सिंह ने परीक्षा घोटालों से प्रदेश भर में करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है. इस दौरान उसने हरिद्वार से लेकर देहरादून और उत्तरकाशी आदि जिलों में भी संपत्तियां खरीदी हैं. जिसके बाद प्रॉपर्टी की जांच एसटीएफ के इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई थी.