Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 10:10 am IST


कॉर्बेट पार्क से सटे हाथी डंगर में नए पर्यटन जोन खोलने की तैयारी, 1 मार्च से शुरू होगी जंगल सफारी


वन प्रभाग तराई पश्चिमी में दो वर्ष पूर्व में खुले फाटो पर्यटन जोन की सफलता के बाद अब तराई पश्चिमी वन प्रभाग कॉर्बेट पार्क से सटे हाथी डंगर क्षेत्र से नए पर्यटन जोन खोलने की तैयारी में जुट गया है. डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि नए पर्यटन जोन हाथी डंगर गेट से 25 जिप्सियां सुबह और 25 शाम की पारी में पर्यटकों को जंगल के अंदर सफारी पर लेकर जायेंगी. आमपोखरा रेंज में ईको पर्यटन की शुरुआत की जा रही है।डीएफओ ने बताया कि प्रत्येक जिप्सी का पर्यटक 1550 रुपया विभागीय शुल्क लेकर परमिट ले सकेंगे. इसके अलावा उन्हें जिप्सी का किराया अलग से देना पड़ेगा. एक मार्च को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो व विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नया पर्यटन जोन भी कॉर्बेट की जैव विविधता के कारण पर्यटकों को बेहद पसंद आएगा. इसके साथ ही विभाग को भी अच्छा राजस्व भी प्राप्त होगा.