Read in App


• Sun, 4 Jul 2021 8:20 pm IST


उड़ान के प्रयास से 200 लोगों को कराया गया वैक्सीनेशन


हरिद्वार। नई उड़ान फाउंडेशन ने रविवार को जिला प्रशासन के सहयोग से 200 लोगो का कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण जय बाबा हरिदास आश्रम में  अपनी  टीम के साथ मिलकर किया।फाउंडेशन की संस्थापक विनीता गोनियाल ने बताया कि इस वैक्सिनेशन कैंप का उद्देश्य उतरी हरिद्वार की जनता केलिए वैक्सिनेशन की राह को आसान करने का था क्योंकि अधिकतर कैंप हरिद्वार या रानीपुर मोड़ क्षेत्र में लग रहा था और यहां कई परिवार कई घर ऐसे थे जो दूरी की वजह से,काम की वजह से कैंप तक नही पहुंच पा रहे थे।नई उड़ान टीम ने स्वास्थ विभाग के डॉक्टर नालिंद असवाल,डॉक्टर कोमल,नरेंद्र यादव जी के विशेष सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

इस कैंप में 18 से 44 साल के लोगो को को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।इस सफल कैंप के आयोजन का श्रेय जय बाबा हरिदास आश्रम के सभी सहयोगी गण संदीप खन्ना ,इशिता अरोरा,कुणाल गोनीयल,प्रवीण पाण्डेय,पंकज कुमार,शिवानी,गार्गी गोनियाल, विनीता गौनियाल गुलफाम आदि का विशेष सहयोग रहा।संस्था द्वारा सभी वैक्सीनेशन कराने वालों को 500 पेरासिटामोल टैबलेट का वितरण भी किया और अनुरोध किया गया कि सभी  खुद  टीकाकरण करा कर अन्य  लोगों को अपने अनुभवों  को साझा कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।