Read in App


• Sun, 27 Dec 2020 4:39 pm IST


इस बार सात फरवरी से माँ धारी देवी यात्रा की होगी शुरुआत


देहरादून। ईष्ट देव सेवा समिति के तत्वधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले समस्त पदाधिकारी गणो, कार्यकर्ताओ एवं भक्तों को माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुन्दरियाल महाराज  के द्वारा  सम्बोधित किया गया। महाराज ने बताया की इस वर्ष  माँ धारी देवी की देव डोली यात्रा 07/02/2021 दिन रविवार सिद्ध पीठ माँ धारी देवी मन्दिर से पूजन यज्ञ के पश्चात बड़े धूम धाम के साथ भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन  करते हुवे कुम्भ पर्व पर स्नान हेतु एवं नगर  भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी।  मन्दिर से प्रस्थान के बाद केदार घाटी के अनेको छेत्रो में माँ की देव डोली भर्मण करेगी। 7फरबरी  से 10-फरबरी  तक केदारघाटी के  सिद्ध पीठो के दर्शनकर  रुद्रप्रयाग  में  11-फरबरी 2021 को  स्नान करेगी  ततपश्चात  12-फरबरी को श्री नगर के अदिति वेडिंग पॉइंट मे माँ की डोली दर्शन कार्यकर्म होगा। जिस पर सभी भगतो को माँ का आश्रीवाद प्राप्त होगा। उसके बाद माँ राजराजेस्वारी मन्दिर देवलगढ़ माँ की देव डोली  संध्या कालीन आरती मे शामिल होगी।  13फरवरी को पौड़ी मे डोली दर्शन कार्यक्रम होगा । 14 फरवरी को कोटद्वार,एवं श्याम को  ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट मे गंगा आरती में माँ धारी देवी की देव डोली शामिल होगी। ऋषिकेश में  रात्रि विराम कर  देव डोल 15 फरवरी को ऋषिकेश में ही भ्रमण करेगी। जिसमें 16/2/2020 को  बसंत पंचमी पर माँ की देव डोली हरिद्वार में स्नान एवं यज्ञ के पश्चात  दोपहर मे रुड़की मे पूजन होगा एवं संध्या कालीन आरती मेरठ गढ़वाल भवन मे  होगी। 17- फरबरी को  गढ़वाल भवन मे सुबह डोली दर्शन कार्यकर्म होगा।