Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 3:30 pm IST


अमेरिका ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी किया घोषित


संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया। अमेरिका के हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस सेक्रेटरी जेवियर बेसेरा ने कहा कि हम हर अमेरिकी से मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने और इस वायरस से निपटने में हमारी मदद करने की जिम्मेदारी लेने की आग्रह करते हैं।

जेवियर ने कहा कि अमेरिका इस वायरस के खिलाफ लड़ाई को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि अमेरिका में मंकीपॉक्स के 7 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिनमें एक चौथाई मामले अकेले न्यूयॉर्क में दर्ज किए गए। 2 अगस्त को राष्ट्रपति बाइडन ने दो सीनियर ऑफिसर को इस वायरस से निपटने का जिम्मा दिया था।