Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 5:14 pm IST


बीरोंखल में बंजर खेतों में बिछा दी पानी की लाइन


पौड़ी : विकासखंड के सिसई गांव के लिए बनाई गई पंप योजना पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका आरोप हैं कि सिंचाई विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से सिंचित खेतों में लाइन न बिछा कर बंजर खेतों में लाइन बिछा दी। ग्रामीणों ने लोनिवि, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेज कर जांच करने की मांग करी है। सिसई प्रधान मंजू आनंद, पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पोखरियाल ने बताया कि सिंचाई विभाग ने सिसई गांव के लिए खटलगढ़ नदी से लिप्ट पंप सिंचाई योजना बनाई, लेकिन विभाग ने अनूसूचित बस्ती के सिंचित खेतों में लाइन न बिछा कर बंजर खेतों में बना दी हैं। उनका आरोप है कि खटलगढ़ नदी पर लिफ्ट पंप को पत्थर की आड़ में लगाया गया है जो बरसात की ऊफनाती नदी में बह सकता है। उधर सिंचाई विभाग अवर सहायक अभियंता संदीप सिंह से संर्पक करने पर बताया कि सिसई गांव में लिफ्ट पंप योजना से सिंचित खेतों के लिए लाइन बिछा रखी है यदि ठेकेदार द्वारा बंजर खेतों में लाइन बिछाई होगी तो उसकी पेमेंट रोक दी जाएगी। उधर, सिंचाई विभाग नलकूप खंड अधिसाशी अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जेई से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी।