Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 5:10 pm IST


बुसान अंतराष्ट्रीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल में पताल ती की सराहना


रुद्रप्रयाग: दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड से शामिल हुई लघु फिल्म पताल ती (होली वाटर) को खूब सराहना मिली है। टॉप चार फिल्मों में शामिल इस लघु फिल्म की पटकथा, प्राकृतिक दृश्यों और सिनमेटोग्राफी की जूरी और दर्शकों ने भी प्रशंसा की है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर शामिल हुई यह फिल्म भोटिया जनजाति की लघु कथा पर आधारित है। साथ ही फिल्म ने उत्तराखंड में लघु कथाओं और परंपराओं पर फिल्म निर्माण की राह दिखाई है। फिल्म फेस्टिवल में ईरान की फिल्म एडजस्टमेंट को पहला स्थान मिला।बुसान में 39वें अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में विश्व के 111 देशों की 40 लघु फिल्मों में भारत से उत्तराखंड में बनी पताल ती (होली वाटर) शामिल थी। प्रीमियर राउंड और प्रश्नोत्तरी में भी जूरी और दशकों ने फिल्म की खूब तारीफ की। पताल ती फिल्म का निर्माण स्टूडियो यूके-13 की टीम ने किया है।