Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 12:37 pm IST


केदारनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन करने में मदद करेगा तिरुपति देवस्थानम


विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बार केदारनाथ समेत अन्य धामों में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई थी. ऐसे में अब तिरुमला तिरुपति देवस्थानम केदारनाथ धाम में भीड़ प्रबंधन करने में मदद कर सकता है. जिसके लिए बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के बीच समझौता ज्ञापन यानी एमओयू  पर हस्ताक्षर होने जा रहा है.दरअसल, आगामी 7 अक्टूबर को बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम  के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने जा रहा है. जिसमें बाद टीटीडी केदारनाथ धाम में भीड़ को प्रबंधित करने, वित्तीय सहायता प्रदान करने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार  के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी. माना जा रहा है कि इससे केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं और सुदृढ़ हो जाएंगी.