Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 4:54 pm IST


दूषित पानी पीने को मजबूर चिन्यालीसौड़ के लोग


उत्तरकाशी  : चिन्यालीसौड़ नगर पालिका क्षेत्र में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। बरसाती सीजन में दूषित पेयजल आपूर्ति होने से क्षेत्र में महामारी की आशंका बनी है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से मुलाकात कर शीघ्र ही शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग रखी। ऐसा न होने पर विभागीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन की धमकी दी है।नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के लगभग सभी वार्डों में लंबे समय से मटमैला पानी आ रहा है। पानी भरते ही मिट्टी की परत बर्तनों की सतह पर दिखने लगती है। यूं तो बारिश के मौसम में चिकित्सक खासतौर पर शुद्ध पानी पीने की सलाह देते हैं, लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय से पालिका क्षेत्र के मोहल्लों में लगे नलों में मटमैला पानी आने से बीमारियों का खतरा बना है। दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल संस्थान के सहायक अभियंता से मिला। विभागीय अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि विभाग 12 वर्षो में भी शहर के सप्लाई टैंक पर फिल्टर नहीं लगा पाया। जिस कारण लोग सालों से दूषित पेयजल पी रहे हैं। शुद्ध जल न मिलने पर लोगों ने अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी दी।