Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 5:10 pm IST


किसानों को मिलने लगी सिंचाई की सुविधा


चंपावत :  लोहाघाट विकासखंड के सीमावर्ती कायल गांव की आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना को ठीक कर लिया गया है जिसके बाद इस योजना का लाभ कायल गांव वासियों को मिलने लग गया है।नलकूप खंड के सहायक अभियंता कविंद्र पंत ने बताया कि कायल लिफ्ट सिंचाई योजना अक्तूबर 2021 में दैवी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसकी मरम्मत के लिए जिला योजना में आठ लाख की राशि विभाग को स्वीकृत कर आवंटित की गई थी।सेक्शन टैंक का निर्माण, समरसेबल पंप की मरम्मत, इलेक्ट्रिक उपकरण, वॉल्व मरम्मत सहित विभिन्न कार्य कर योजना को सुचारु किया गया। उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना से किसानों की कुल 24 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो रही है।