Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Jan 2023 10:30 pm IST


नैनीताल में 80 परिवारों का होगा विस्थापन, बलियानाला ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ जारी


जोशीमठ में हुए भू-धंसाव (joshimath landslide) के बाद नैनीताल जिले में भी संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर उनके सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं. नैनीताल जिले में बलियानाला, ज्योलीकोट क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जो भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं. साथ ही आलूखेत और ढुंगशील का भी सर्वे किया गया है. लिहाजा जिला प्रशासन द्वारा जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के बाद वैज्ञानिकों द्वारा जियोलाजिकल सर्वे किया जा रहा है.इसके अलावा जहां भूस्खलन प्रभावित गांव हैं, उनके विस्थापित किए जाने की कार्रवाई में भी तेजी आ रही है. इसके लिए कृषि और सिंचाई विभाग को भी बजट जारी किया जा रहा है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा जल्द ही सर्वे का काम पूरा होने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.