Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 May 2022 5:21 pm IST


केदारनाथ यात्रा: पुलिस जवानों के साथ धाम में प्लाटून आईटीबीपी तैनात


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा को बेहतर और सुरक्षित संचालित करने के लिए पुलिस के जवानों के साथ अब आईटीबीपी के जवान भी तैनात रहेंगे। एक कंपनी आईटीबीपी में एक प्लाटून अकेले केदारनाथ धाम में तैनात होगी जो यहां यात्री लाइन, सुरक्षा और अन्य रेस्क्यू आदि कार्यों में तैनात रहेगी। जबकि अन्य सोनप्रयाग और गुप्तकाशी में तैनात रहेगी। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा पर रिकार्ड यात्री आ रहे हैं। एक दिन में दर्शनों के लिए लम्बी लाइन लग रही है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के साथ आईटीबीपी के जवानों को मंदिर परिसर के साथ ही पूरी लाइन तक तैनात किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा और मदद के लिए भी जवान मुस्तैद रहेंगे। एसपी ने बताया कि केदारनाथ में एक प्लाटून यानी 30 जवान आईटीबीपी के तैनात होंगे। इस वक्त केदारनाथ में यात्रियों को सुविधा देने के लिए फोर्स की जरूरत है। जबकि एक प्लाटून सोनप्रयाग और एक प्लाटून गुप्तकाशी में तैनात रहेगी। एसपी ने बताया कि आईटीबीपी के जवानों को केदारनाथ रवाना कर दिया गया है।