Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 12:00 pm IST


बनबसा-टनकपुर में भिक्षा मांगने में लगे दस बच्चे चिन्हित


बनबसा (चंपावत) : मुख्यालय से मिले निर्देश पर इन दिनों ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ के तहत ऑपरेशन मुक्ति अभियान चला रही है। इसके तहत बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में भिक्षा मांगने वाले बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में बनबसा-टनकपुर क्षेत्र में भिक्षा मांगने में लगे दस बच्चे चिन्हित किए गए हैं।एसपी देवेंद्र पींचा के आदेश एवं नोडल अधिकारी सीओ अविनाश वर्मा के निर्देश पर एएचटीयू कर्मी ऑपरेशन मुक्ति अभियान में जुटे हैं। बनबसा एएचटीयू प्रभारी शांति कुमार गंगवार (निरीक्षक) के नेतृत्व में अभियान चला। एक अगस्त से शुरू अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।पहले चरण में 15 अगस्त तक भिक्षा मांगने वाले बच्चों का चिन्हीकरण किया जाना है। ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी शिक्षा आदि की व्यवस्था की जाएगी।