Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 12:08 pm IST


ओलावृष्टि ने रबी की फसल और फलों को किया तबाह, काश्तकारों को पहुंचा नुकसान


जिले के धौलादेवी विकासखंड के काफलीखान एवं भिकियासैंण के विभिन्न इलाकों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि से खेतों में लगे फलदार पेड़ों में लगे बौर नष्ट हो गए हैं. वहीं रबी की फसलें बर्बाद हो गई हैं. जिसके बाद काश्तकारों के चेहरे मुरझाए हुए हैं और वह इस नुकसान की भरपाई शासन प्रशासन से करने की उम्मीद लगा रहे हैं.बीते दिन सुबह से ही आकाश में हल्के बादल थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. तेज हवाओं के बाद आकाश में काले बादल घिर आए. वहीं शाम को जिला मुख्यालय में बारिश हुई, लेकिन इसी दौरान धौलादेवी ब्लॉक के काफलीखान क्षेत्र में करीब एक घंटे तक तेज हवाओं के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. जिससे जमीन में करीब एक फीट तक ओले जमा हो गए. ओलावृष्टि से रबी की फसल एवं फलदार वृक्षों को नुकसान हुआ है. वहीं तापमान में गिरावट आ गई है. धौलादेवी ब्लॉक के काफली, लधौली, गैराड़ गुरणा, दुनाड़, जाटा, पोखरी आदि गांव प्रभावित हुए.