Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 9:00 pm IST


राज्य में आपदा जैसे हालात के बीच छुट्टी पर डीएम साहब, संवेदनशील रुद्रप्रयाग जिला ADM के भरोसे


 उत्तराखंड में पिछले दिनों आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार की नाराजगी खासी चर्चाओं में रही. बताया गया कि इस आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा देने तक की तैयारी कर ली थी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने खुद टिहरी पहुंचकर उन्हें मनाया. जिसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी के तौर पर ज्वाइन किया. लेकिन अब नया मामला ये है कि वह ज्वाइन करने के बाद से ही छुट्टी पर चल रहे हैं.सौरभ गहरवार ने 3 जुलाई को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के तौर पर चार्ज लिया और फिर वह अपनी प्राथमिकताएं बताकर छुट्टी पर चले गए. फिलहाल जिलाधिकारी का चार्ज अपर जिलाधिकारी के पास है. वैसे तो आईएएस अधिकारी सौरभ को रुद्रप्रयाग भेजे जाने के बाद से ही नाराज बताया जा रहा था. लेकिन गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के पहुंचने के बाद उनकी नाराजगी भी दूर होने की बात कही गई थी. जबकि जिस तरह से वह बेहद संवेदनशील हालातों में छुट्टी पर गए, उससे एक बार फिर कई आशंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार के छुट्टी पर होने की पुष्टि रुद्रप्रयाग के ही अपर जिलाधिकारी की तरफ से की गई है.