Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 6:40 pm IST


खुशखबरी ! उत्तराखंड को मिलने जा रहा हैं 76 नए डॉक्टर


श्रीनगर: मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टरों की एक साल की जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवा पूरी होने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 76 डॉक्टर मिलेंगे. ये सभी डॉक्टर चारधाम यात्रा पड़ावों के अस्पतालों एवं प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के अस्पतालों में तैनात होंगे. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से बॉन्डधारी 76 डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को सूची भेज दी गई है. जहां से डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों के लिए तैनाती मिलेगी.राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर प्रदेश के लिए लगातार डॉक्टर तैयार कर रहा है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप तथा एक साल तक जूनियर डॉक्टर की सेवा देने के बाद प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाता है. मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस बैच 2016 के 76 डॉक्टरों की सूची मेडिकल कॉलेज प्रशासन से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए भेज दी है. जिससे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टर मिलने से लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा.