Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 12:00 am IST

नेशनल

स्पाइसजेट की फ्लाइट के ऑटो पायलट मोड में आई गड़बड़ी, आधे रास्ते से लौटाया गया वापस...


दिल्ली से नासिक के लिए आज सुबह उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को ऑटो पायलट में गड़बड़ी के कारण आधे रास्ते से वापस लौटा दिया गया। विमानन नियामक डीजीसीए ने ये जानकारी दी। 

डीजीसीए ने बताया कि, स्पाइसजेट की बोईंग 737 विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है। डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट बी737 विमान VT-SLP जो फ्लाइट एसजी-8363 के रूप में दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भर चुका था। उसे ऑटो पायलट में गड़बड़ी आने के कारण वापस लौटना पड़ा।

बता दें कि, बीते कुछ महीनों में ईंधन की ऊंची कीमतों और रुपये के मूल्यह्रास के बीच वित्तीय उथल-पुथल के बीच स्पाइसजेट के कई विमानों में गड़बड़ी की खबरें आईं। जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।