Read in App

Surinder Singh
• Mon, 14 Dec 2020 6:14 pm IST


कॉलेज खुलने से पहले ही शीतकालीन अवकाश की तिथि घोषित


उत्तराखंड के कॉलेज १५ दिसंबर से खुलने जा रहे हैं , लेकिन उससे पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी हो चुकी है.  निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुमकुम रौतेला की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों में 4 जनवरी से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है..पर्वतीय जिलों में 30 कार्य दिवसों के लिए शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं मैदानी क्षेत्रों के कॉलेजों में सर्दी की छुट्टियां 11 जनवरी से शुरू होंगी। इन कॉलेजों में 20 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशक की तरफ से शीतकालीन अवकाश को लेकर सभी राजकीय कॉलेजों के प्राचार्य को लेटर भेजा गया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भी पत्र भेजा गया है।