Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 4:31 pm IST


जिले में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क


उत्तरकाशी : जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान स्थानीय स्तर पर आम लोगों से कोविड वैक्सीन समय पर अवश्य लेने की अपील की है।डॉ. चौहान ने बताया कि राजकीय अवकाश को छोड़कर जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज तथा 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगायी जा रही है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के टीकाकरण को स्कूलों में विशेष सेशन साइटों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि को देखते हुए संक्रमण रोकने के लिए जांच, निगरानी, उपचार के साथ कोविड टीकाकरण को बढ़ाये जाने को जनपद के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के चलते आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में कोविड टेस्टिंग को और बढ़ाया जा रहा है।