Read in App


• Fri, 21 Jun 2024 2:25 pm IST


मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर हरदा ने किया कांग्रेस की जीत का दावा


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अभिनंदन समारोह में भागीदारी की. इससे पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र व राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को 400 पर का नारा देने वाली भाजपा सरकार को इस चुनाव में बहुमत जुटाने के लिए भी पसीना बहाना पड़ा.

हरीश ने कहा कि इस बार देश में विपक्ष मजबूत हुआ तथा भ्रष्टाचार, महंगाई और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज को बुलंद करेगी. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता ने खुलकर मतदान कर जनता को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है, उससे निश्चित तौर पर उत्तराखंड के लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.