Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 4:09 pm IST


पहाड़ी इलाकों में बढ़ रहा स्मैक का काला कारोबार, डेढ़ लाख रुपये की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


पहाड़ी इलाकों में स्मैक का काला कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में गढ़वाल के द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में स्मैक की बड़ी खे यूप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है. बरामद की गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

 बता दें कि कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी भीम सिहं उर्फ सोनू को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आसपास युवाओं को अधिक दाम पर बेचता था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.