लक्सर: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे लोगों को खाने-पीने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र का कोई भी स्थान ऐसा नहीं है, जहां पर जलभराव की स्थिति न देखी गई हो. अब पानी में जहरीले सांप आने शुरू हो गए हैं. जिसके कारण आम आदमी दहशत में बना हुआ है.क्षेत्र के मेन बाजार में 5 फुट पानी जमा है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लक्सर मेन बाजार में ही कई सांप निकल चुके हैं. बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सर्वे के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. तभी कई सांपों को लोगों द्वारा मारा गया था. वहीं, आज फिर लक्सर की संत कॉलोनी में सांप निकलने से कॉलोनी वासी दहशत में हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई. एक तरफ आसमान से बरस रही आफत की वजह से लोग घरों में दुबक कर बैठे हुए हैं. दूसरी तरफ गली-गली में सांप दिखाई देने से लोगों में डर का माहौल है. लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं.