उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारी संख्या में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के चलते कहीं व्यवस्थाएं अव्यवस्थित न हो जाए, इसको लेकर राज्य सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है. साथ ही अधिकारी बैठक करके कई अहम निर्णय ले रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आला अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए बुधवार और गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण नहीं कराए जाने का फैसला लिया गया.आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव और डीजीपी की मौजूदगी में बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा के मद्देनजर एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. इसके बाद गढ़वाल आयुक्त ने एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने को लेकर आदेश भी जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार हरिद्वार जिले के सीडीओ प्रतीक जैन को चमोली जिला, टिहरी गढ़वाल जिले के सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी को उत्तरकाशी जिला और एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को रुद्रप्रयाग जिले का मजिस्ट्रेट बनाया गया है. इन सभी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी अपने स्तर से कामों का आवंटन करेंगे.