Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Mar 2022 4:31 pm IST


पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन


लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले लघु व्यापारियों ने सोमवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पांच सूत्रीय मांग को टैक्स अधीक्षक के माध्यम से नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि नगर निगम ने चंडी चौक से लालतारौ मार्ग पर 50 वैंडर्स की क्षमता वाला स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया है। वेंडिंग जोन में शौचालय, सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गयी है। साथ ही उत्तरी हरिद्वार में प्रस्तावित दो वेंडिंग जोन को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पुल जटवाड़ा और सेक्टर दो बैरियर पर बनने वाले वेंडिंग जोन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। यहां भी जल्द वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाए। साथ मेला पर्व के दौरान बाहर से व्यापार को आने वाले रेहड़ी पटरी कारोबारियों को लाइसेंस देने की मांग की। इस दौरान मनोज मंडल, अनुप सिंह, जय भगवान, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, बृजपाल, भोला यादव, राजकुमार, सूरेश, वंशी रावत, राजपाल, सचिन राजपुत, जनेश्वर, मिथलेश देवी, कमलेश, राजेश्वरी, नीतू तोमर, सुरेश सक्सेना, विनो सोनू, मोहन, विक्की, चरण सिंह, मान सिंह, विजय, विमला देवी आदि मौजूद रहे।