Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 11:48 am IST

वीडियो

प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प "वोकल फॉर लोकल" को पूरा कर रहे हैं बागेश्वर के सूरज प्रकाश सिंह महरा



मथुरों गरुड़ निवासी सूरज प्रकाश सिंह महरा ने लघु उद्यम मैं बागेश्वर जिले का गौरव बढ़ाया है । 7 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह पर कैबिनेट मंत्री माननीय श्री गणेश जोशी उद्योग मंत्री उत्तराखंड द्वारा उद्योग निदेशालय देहरादून में राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार धनराशि रू 7000  प्रदान किया गया । छोटे स्तर से अपने स्वरोजगार को शुरू कर आज अपने इलाके भर में अपने ब्रांड श्री बालाजी मसाला उत्पादों को लेकर मशहूर हैं । इनकी मसालों की सुगंध आज अपने लोकल क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दिल्ली जैसे महानगरों में भी फैल चुकी है ।अब शहरों में भी इनके मसालों की मांग बढ़ रही है, इनके द्वारा अपने स्वरोजगार से  कई लोगों को  जोड़कर रोजगार दिया गया है और कई व्यापारी इनके साथ जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प वोकल फॉर लोकल को पूरा कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं । इससे पहले कार्य के प्रति लगन व उनके विशिष्ट उत्पादों को देखते हुए 5 मई 2020 को जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर , बीसी चौधरी जी के द्वारा जनपद स्तर पर लघु उद्योग में प्रथम पुरस्कार धनराशि ₹6000 दिया गया , उनके द्वारा अपने मसालों का विनिर्माण लोकल क्षेत्रों में उत्पादित शुद्ध जैविक मसालों से किया जाता है और कई प्रकार की जड़ी बूटियों का भी उपयोग किया जाता है ।