दिल्ली-एनसीआर में आबोहवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है।
SAFAR के मुताबिक, नोएडा में एक्यूआई 529 दर्ज किया गया है तो गुरुग्राम में 478 और धीरपुर के आसपास 534 है। वहीं राजधानी दिल्ली का कुल एक्यूआई इस समय 431 रिकॉर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि, दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।