Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Dec 2022 4:30 pm IST

मनोरंजन

'फर्जी' में साथ नजर आयेंगे शाहिद कपूर और विजय सेतुपति, जानें किस डेट को रिलीज होगी बेव सीरीज


ऐसा लग रहा है कि इन दिनों बॉलीवुड के एक्टर्स के बीच ओटीटी डेब्यू की जैसे होड़ सी मची हुई है। एक-एक करके इंडस्ट्री के कई नामी सितारे ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में जल्द ही शाहिद कपूर का नाम भी जुड़ने वाला है। अभिनेता शाहिद कपूर ‘फर्जी’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इस बेवसीरीज की कहानी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि खबर आ रही है शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ अगले साल फरवरी में ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो सकती है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ये सीरीज अप्रैल से पहले रिलीज हो जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के एक महीने पहले इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया जायेगा। साथ ही मार्केटिंग से जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, राशी खन्ना और केके मेनन भी लीड रोल में नजर आएंगे। अब अगर बात करें शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट अभी वे कृति सेनन के साथ दिनेश विजान प्रोडक्शन की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक रोबोट आधारित रोमांटिक कॉमेडी है, जो 2023 के आखिर में रिलीज होने वाली है।