बिग बॉस ओटोटी फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उर्फी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डिस्को डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्फी जावेद ने ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी हैं।
![](https://static.toiimg.com/thumb/msid-90977465,width-900,height-1200,resizemode-6.cms)
वहीं वो ‘It’s the Time to Disco’ गाने पर झूमती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उर्फी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।